गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम योजना में अब जीडीए सुनियोजित विकास कराएगा। इसके लिए जीडीए वीसी ने गंभीरता दिखाते हुए प्राधिकरण के सभी अनुभागों को निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश के अनुसार अब जीडीए के सभी अनुभाग मिलकर मधुबन बापूधाम योजना में पॉकेटवार विकास कार्यों का खाका तैयार करेंगे।
मुजफ्फरनगर के बरवाला में बड़े भाई ने सगे छोटे भाई को धारदार हथियार से गर्दन काट कर मार डाला
इसके लिए जीडीए के इंजीनियरिंग नियोजन और संपत्ति अनुभाग मिलकर काम करेंगे। मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों और स्थानीय किसानों को इसका लाभ मिलेगा। पहले मधुबन बापूधाम योजना के तहत उन पॉकेट को विकसित करने का काम किया जाएगा। जहां आवंटी निवास कर रहे हैं। इन पॉकेटों के बिके प्लॉटों में बिजली, सड़क, पानी, सीवर और ड्रेनेज आदि के कार्य प्रमुखता के आधार पर पहले करवाए जाएंगे।
मधुबन बापूधाम आवासीय योजना को करीब 20 साल हो गए हैं लेकिन योजना में अभी तक अपेक्षित रूप से उस तरह से विकास नहीं हो पाया है। जैसा कि जीडीए की अन्य योजनाओं में हुआ है। इसको देखते हुए ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने पहल करते हुए मधुबन बापूधाम योजना को अब पॉकेटवार विकसित करने की तैयारी शुरू की है। इसके तहत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का इंजीनियरिंग, नियोजन और संपत्ति अनुभाग मिलकर काम करने को कहा गया है। जिससे कि मधुबन बापूधाम योजना के आवंटियों और स्थानीय किसानों को इसके विकसित होने का लाभ मिल सके।
मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर
मुधबन बापूधाम योजना दो दशक पूर्व लाई गई थी। लेकिन योजना के शुरूआत में ही इसको लेकर किसानों से जीडीए का विवाद शुरू हुआ। जिसको लेकर योजना का विकास खटाई में पड़ गया। उसके बाद से जीडीए की ओर से योजना को विकसित करने के प्रयास किए गए। लेकिन प्रयास पूरी तरह से सफल नहीं हो सके। किसान बीच—बीच में आंदोलन शुरू करते थे। जिसके कारण योजना विकसित नहीं हो पा रही थी। लेकिन अब प्राधिकरण की ओर से अब इस योजना को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने की तैयारी की गई है। जिसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण वीसी अतुल वत्स ने निर्देश दिए हैं।
इसके लिए पहले योजना के उन पॉकेट को विकसित किया जाएगा, जहां आवंटी निवास कर रहे हैं या आवंटित प्लॉटों में लोग निर्माण करना चाहते हैं। इसके अलावा अन्य पॉकेट पर प्लॉट काटकर वहां मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।