गाजियाबाद। सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक प्राइवेट की पढ़ाई कर रहे छात्र पोर्टल बंद होने से परीक्षा के फार्म नहीं भर पा रहे हैं। जबकि, यूनिवर्सिटी ने इसकी अंतिम तारीख 31 जनवरी घोषित की है।
मुजफ्फरनगर की मुस्लिम बस्ती ‘लद्दावाला’ में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार, 35 साल बाद खुला मंदिर
छात्रों का कहना है कि इसकी मियाद बढ़नी चाहिए। अभी कुछ छात्र ऐसे भी हैं, जिनकी फीस पहले ही कट चुकी है। उनकी फीस वापसी को लेकर भी कोई निर्देश यूनिवर्सिटी ने जारी नहीं किए हैं। कैला भटठा निवासी छात्रा गुलशन ने बताया कि एक सप्ताह से यूनिवर्सिटी के पोर्टल में समस्या चल रही है। इसको लेकर लगातार कॉलेज व यूनिवर्सिटी की हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क किया जा रहा है लेकिन कोई हल नहीं हो पा रहा है।
उनका कहना है कि अब 25 जनवरी के बाद पोर्टल को सक्रिय करने को कहा जा रहा है। इसके बाद फार्म भरने के लिए केवल चार, पांच दिन का समय मिलेगा। इस बारे में एमएमएच कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने बताया कि यूनिवर्सिटी को इस मामले में पत्राचार किया गया है। इसकी मियाद बढ़ाने पर भी विचार चल रहा है।