Sunday, December 22, 2024

दलित विरोधी है डीएमके और कांग्रेस : मेघवाल

नई दिल्ली। संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि डीएमके और कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है। इनके सांसदों का आचरण संसदीय परंपराओं को तार-तार करने वाला है।

मेघवाल ने मंगलवार को संसद भवन परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि डीएमके सांसद टी आर बालू ने आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री मुरुगन पर अशोभनीय टिप्पणी करते हुए उनको अनफिट करार दिया है। सदन में जब बालू ऐसा कर रहे थे को कांग्रेस उनका साथ दे रही थी।

मेघवाल ने कहा कि मुरुगन दलित समाज से आते हैं और केन्द्रीय मंत्री हैं। इस लिहाज से डीएमके और कांग्रेस सांसदों का आचरण उनके प्रति अशोभनीय था। भाजपा इसकी निंदा करती है। बालू के आचरण से पता चलता है कि वह दलित विरोधी हैं।

उल्लेखनीय है कि आज लोकसभा में जब बालू सवाल पूछने के लिए उठे तो सत्ता पक्ष से कुछ टोकाटोकी हुई। इसपर बालू भड़क गए और उन्होंने केंद्रीय मंत्री मुरुगन को बतौर सांसद और मंत्री अनफिट करार दे दिया। वो बार-बार मंत्री को बैठने को लिए कह रहे थे। जिसको लेकर भाजपा सांसदों ने कड़ी आपत्ति जताई है और बालू से माफी मांगने की मांग की है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय