नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में रहने वाली दो विवाहिताओं ने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए थानों में मुकदमा दर्ज करवाया है। एक मामले में महिला ने पति और ननद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। दूसरे मामले में थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया। गाली-गलौज कर मारपीट तथा गला दबाकर हत्या का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार महिला थाने में हिमानी नामक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 12 दिसंबर 2017 को महाराष्ट्र नागपुर निवासी एकनाथ वैद्य के साथ गाजियाबाद के मुरादनगर में हुई थी। आरोप है कि शादी से पहले ही आरोपी ने उनसे छह लाख रुपये का लोन कराया और शादी में खर्च के लिए अलग से नौ लाख रुपये और जेवरात लिए। आरोपियों ने पीड़िता के प्रोविडेंट फंड से 80 हजार रुपये भी निकलवा लिए। शादी के चंद दिन बाद ही आरोपी पति ने महिला को मारना पीटना शुरू कर दिया। पीड़िता रिश्ता बचाने के लिए सबकुछ सहती रही। पीड़िता का कहना है कि छोटी-छोटी बातों पर आरोपी ने उनके साथ बाथरूम में मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि 17 अगस्त 2023 को पति बैंकाक गया है और वहां से गले के तीन हार खरीदकर लाया है, लेकिन हार किसके लिए लाया है, यह नहीं बताया। पीड़िता के मुताबिक आए दिन आरोपी रुपयों की मांग करता है। पीड़िता ने ननद हेमा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
इसके अलावा थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज के लिए उसका उत्पीड़न किया। गाली-गलौज कर उसके साथ मारपीट की। थाने में वीरेंद्र कसाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी पूजा की शादी 23 नवंबर वर्ष 2023 को मनीष बैसला पुत्र यशपाल निवासी शिव वाटिका थाना दादरी के साथ हुई थी। पीड़ित के अनुसार शादी के समय से ही उसकी बेटी के साथ ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी ना होने पर उक्त लोगों ने बेटी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की नियत उसका गला दबाया। आसपास के लोगों ने उसकी बेटी की जान बचाई। पीड़ित की शिकायत पर थाने में बेटी के पति मनीष बैसला, सास कुसुम सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। दोनों मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।