शामली। जनपद की कलेक्ट्रेट पहुंचे गठवाला खाप के थंबेदार सहित दर्जनों लोगों ने पहलवानों के हक में आवाज उठाते हुए देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें गठवाला खाप द्वारा उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर पहलवानों को न्याय दिलाए जाने की मांग की गई हैं
आपको बता दें कि बुधवार को गठवाला खाप के थंबेदार बाबा धर्म प्रकाश मलिक के नेतृत्व में खाप के दर्जनों लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के नाम जिला अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत कराया गया है कि बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण पर महिला पुरुष पहलवानों द्वारा गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों को धरना चल रहा था।जिसे सरकार द्वारा बलपूर्वक हटा दिया गया है।जिसके चलते गठवाल खाप में रोष का माहौल का है।
गठवाला खाप के लोगो का कहना है की देश में पहली बार ऐसा हो रहा है की पहलवानों को मजबूरन गंगा नदी में अपने मेडल प्रवाहित करने पड़ रहे है और महिला पहलवानों को पैरो से कुचला जा रहा है।अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं होता तो माहोल भी बिगड़ सकता है और गठवाला खाप पहलवानों के साथ इस लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।गठवाला खाप के लोगो ने देश के प्रधानमंत्री से उक्त मामले की पारदर्शी जांच कराए जाने और पहलवानों को न्याय दिलाए जाने की माग की है।