मेरठ। सरधना में पांडुकशिला रोड पर विवादित भूमि पर कब्जे को लेकर दो जातियों के लोगों मे संघर्ष हो गया। काफी देर चले बवाल में लाठी डंडे से मारपीट कर पथराव किया गया। एक दूसरे पर किए गए हमले में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए।
जैन समाज ने अपनी भूमि बताकर एक समूदाय के लोग मन्दिर का निर्माण करने पहुंचे थे। वहीं पाल समाज के लोगों ने अपनी व तालाब की भूमि बताते हुए इसका विरोध कर दिया। दोनों जातियों के लोगो में संघर्ष हो गया।। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
एसडीएम पंकज प्रकाश राठौर के सामने ही जेसीबी मशीन चलाकर अवैध कब्जा ध्वस्त, जबकि नगर पालिका ने करीब 1300 मीटर जमीन सरकारी तालाब की बताई। तीन साल पहले सात लाख के टेंडर से तालाब का जीर्णोद्धार किया गया था। विवाद के चलते गायब हो गए पालिका के दो तालाब हैं। वहीं दूसरी तरफ दोनों जातियों के लोगों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।