Sunday, January 19, 2025

‘दू तीन घंटा द हमके…’, रवि किशन का भोजपुरी अंदाज वायरल

नई दिल्ली। अपने बोलने के खास अंदाज के लिए मशहूर अभिनेता-सांसद रवि किशन ने बुधवार को अपने भोजपुरी अंदाज से लोकसभा में सभी को चौंका दिया। रेलवे संशोधन विधेयक, 2024 पर चर्चा के दौरान बुधवार को लोकसभा में जब पीठासीन अधिकारी जगदंबिका पाल ने गोरखपुर सांसद रवि किशन को अपनी बात जल्द खत्म करने का आग्रह किया तो रवि किशन ने कहा, “भैया, एतना उपलब्धि है, थोड़ा टाइम लगी।”

 

मीनाक्षी स्वरुप ने फिर किया एक्शन, सफाई नायक को किया पदावनत, दो सफाई कर्मियों का वेतन भी काटा

अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनते हुए सांसद रवि किशन ने कहा, “हम लोगों ने इतना काम किया है कि इतने कम समय में हम इसे कैसे गिनवाएंगे। इसके लिए हमें दो से तीन घंटे का समय दीजिए।” संसद के शीतकालीन सत्र में सांसद रवि किशन अपनी सरकार के कामों पर बात कर रहे थे। सांसद की यह बात सुनकर स्पीकर जगदंबिका पाल ने भी हंसते हुए कहा, “गागर में सागर भरि दिहल।”

 

उत्तर प्रदेश भाजपा संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक घोषित, शंकर गिरी को मुज़फ्फरनगर का प्रभार मिला

 

रवि किशन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बन चुका है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके फैंस और यूजर्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं और उनके व्यक्तित्व और भाषा को लेकर कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सदन में जाने से पहले रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा पर मीडिया को प्रतिक्रिया दी।

सड़कों पर बिल्डिंग मैटेरियल न रखें जाए, न हो कार पार्किंग,भवनों पर न लगे होर्डिंग, योगी ने अफसरों को दिए निर्देश

 

संभल की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के लोकसभा में दिए गए बयान पर रवि किशन ने कहा कि आज का विषय महत्वपूर्ण है, क्योंकि उन्होंने इतना बड़ा बयान दिया है। लोकसभा बड़ी है और उन्होंने इसके लिए सवाल उठाया है। वहां का पूरा दृश्य, पुलिस प्रशासन और गोलियों सहित सभी चीज के रिकॉर्ड हैं, जिससे एकदम सब साफ है। यह सिर्फ उपचुनाव हारने के बाद की हताशा है, और कुछ नहीं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!