Thursday, December 19, 2024

कैंसर के चलते ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नहीं कर सकी काम : शर्मिला टैगोर

मुंबई। हाल ही में अपने बेटे सैफ अली खान के साथ स्ट्रीमिंग चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में नजर आने वाली बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने शो में अपने कैंसर डायग्नोसिस के बारे में बात की।

एपिसोड के दौरान यह पता चला कि शर्मिला को करण जौहर निर्देशित ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक भूमिका की पेशकश की गई थी।

शो के होस्ट करण जौहर ने खुलासा किया कि उन्होंने पहले यह भूमिका शर्मिला को ऑफर की थी, लेकिन बाद में शबाना आजमी ने इसे निभाया।

शर्मिला ने कहा कि वह उस समय अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थीं। करण ने कहा कि उन्हें इस फिल्म में उनके साथ काम न कर पाने का अफसोस है।

फिल्म में शबाना ने आलिया भट्ट के मुख्य किरदार की दादी का किरदार निभाया है।

करण ने कहा, “मैंने शर्मिला जी को शबाना जी द्वारा निभाई गई भूमिका की पेशकश की थी, वह मेरी पहली पसंद थीं। लेकिन उस वक्त स्वास्थ्य कारणों के चलते वह हां नहीं कह पाईं। मुझे इसका अफसोस है।”

शर्मिला ने बताया, “कोविड-19 चरम पर था। मैंने कोविड का टीका नहीं लगवाया था। मैंने मेरे कैंसर के बाद जोखिम न लेते हुए यह कदम उठाया था।”

करण ने कहा, “यह अफसोसजनक होगा और मुझे उम्मीद है कि हम इसकी भरपाई कर सकते हैं और साथ मिलकर काम कर सकते हैं।”

शर्मिला ने पहले स्ट्रीमिंग फिल्म ‘गुलमोहर’ से अभिनय में वापसी की, जिसमें मनोज बाजपेयी भी थे।

‘कॉफी विद करण’ सीजन 8 डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय