सहारनपुर। ढमोला नदी पर निर्माणाधीन पुल और अंबाला रोड़ पर 54 करोड़ की लागत से बन रहा हैबिटेट सेंटर तय अवधि में पूरे होते हुए नहीं दिख रहे हैं। चीफ इंजीनियर बीके सिंह ने बताया कि इन दोनों परियोजनाओं को मार्च-अप्रैल तक पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर 24 घंटे काम करने का निर्णय लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना
उन्होंने कहा कि ढमोला नदी के पुल के दोनों ओर का संपर्क मार्ग का कार्य अभी रूका हुआ है। जिस कारण इस पुल से वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। इस काम को भी शीघ्र ही पूरा कराया जाएगा। स्मार्ट सिटी की तीन परियोजनाएं हैं।
कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़
अधिकारियों के मुताबिक 85 फीसद परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं और बाकी परियोजनाओं का काम केंद्र सरकार ने सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए मार्च-2025 का वक्त दिया है। लेकिन मार्च तक काम का पूरा होना संभव नहीं दिखाई दे रहा है।