नोएडा। थाना कासना में एक फैक्ट्री मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि डाबरा गांव के रहने वाले एक दबंग व्यक्ति ने उनकी फैक्ट्री में घुसकर वहां काम कर रहे लोगों के साथ मारपीट की तथा उसके खिलाफ उनके द्वारा पूर्व में दर्ज करवाए गए मुकदमे को वापस लेने की धमकी दी।
थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि कुबेर वशिष्ठ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनके अनुसार उनकी साइट-4 में एक फैक्ट्री है। वहां पर काम कर रहे रजनीश, जीतू आदि के साथ डाबरा गांव के रहने वाले दबंग व्यक्ति देवेंद्र ने फैक्ट्री में घुसकर मारपीट की तथा कहा कि अपने मालिक को बता देना कि वह उसके ऊपर किए गए मुकदमे को वापस ले ले नहीं तो उनकी हत्या कर देगा।
उन्होंने बताया कि यह पूरा प्रकरण सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।