Monday, December 23, 2024

चुनाव प्रेक्षक रणवीर प्रसाद ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश-निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने हेतु सभी तैयारियां समय से कर लें पूर्ण

मुजफ्फरनगर। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रेक्षक और प्रदेश के आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद  ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जनपद में तैनात समस्त प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभागार में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।

प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन सम्बंधी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जायें। निर्वाचन कार्यों को समयबद्धता के साथ व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है। सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें तथा राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी दशा में कोई शिथिलता न बरती जाये।  अपने वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय बनाते रखते हुये सभी कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने  प्रेक्षक को अवगत कराया कि मतदान कराने हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग, वीडियाग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, प्रत्याशियों के व्यय लेखा की जांच करने, मतपत्र, स्टेशनरी, मतदाता सूची, मतपेटिका व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम, आदर्श चुनाव आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन कराने, के बारे में स्ट्रांग रूम, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों की निगरानी, सोशल मीडिया की निगरानी, प्रेक्षक व्यवस्था, टैंट बैरीकेटिंग, विद्युत एवं साउण्ड व्यवस्था, मतदान व मतगणना कार्मिकों की चिकित्सा व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्थाओं सहित समस्त चुनावी व्यवस्थाओं को अवगत कराया गया।

प्रेक्षक ने कहा कि समस्त प्रभारी अधिकारी अपने अपने दायित्वों के प्रति पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे। आवंटित कार्यों के सम्बंध में आयोग से समय समय पर प्राप्त दिशा-निर्देशों का पालन करें। कार्यों को समय से पूर्ण करने के लिये सभी अधिकारी अपने स्तर से आवश्यक व्यवस्थायें करना सुनिश्चित करें। कहीं कोई समस्या  न  हो।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सभी एसडीएम, तहसीलदार तथा समस्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय