Monday, December 23, 2024

नोएडा में चलेगी इलेक्ट्रिकल बसें, डीएम ने शिक्षण संस्थाओं व पब्लिक ट्रांसपोर्टरों के साथ की बैठक

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में प्रदूषण पर अंकुश लगाने एवं इलेक्ट्रिकल बसों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में शिक्षण संस्थाओं एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में इलेक्ट्रिकल बसों के उपयोग करने के लिए सभी शिक्षण संस्थान एवं ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों से अपील की गई। जिससे आम जनता को सहज रूप से शुद्ध पर्यावरण मिल सकें।

कलेक्ट्रेट सभागार में शिक्षण संस्थानों एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों की बैठक में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने जनपद में प्रदूषण पर अंकुश लगाने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट को दुरुस्त करने पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिकल व्हीकल्स पर 440 करोड़ की सब्सिडी एवं इलेक्ट्रिकल वाहनों पर होने वाली छूट का लाभ वाहन स्वामियों एवं स्कूल संचालकों द्वारा अधिक से अधिक उठाया जाए। यह लाभ 13 अक्टूबर 2025 तक ही प्राप्त किया जा सकता है।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये की सभी अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें, जिससे इलेक्ट्रिकल बसों का जनपद के समस्त इंडस्ट्री, शिक्षण संस्थानों, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाए एवं जनपद में चार्जिंग पॉइंट बनाने की प्लानिंग को भी सफल बनाया जाए। बैठक के दौरान शिक्षण संस्थानों एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों द्वारा इलेक्ट्रिकल बसों के उपयोग को लेकर अपना-अपना पक्ष जिलाधिकारी के समक्ष रखते हुए अपने-अपने अनुभव साझा किए गए।

बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा व्हीकल रजिस्ट्रेशन, डाटा एनालिटिक्स व रिपोर्टिंग, चार्जिंग स्टेशन डिटेल्स, ईवी पर्चेज इंसेंटिव डिस्बर्समेंट, बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस की जानकारी, यूजर मैनेजमेंट व पब्लिक डैशबोर्ड जैसी सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल बसों की पॉलिसी पारदर्शिता के साथ ई-मोबिलिटी के सस्टेनेबल ग्रोथ का माध्यम बनेगा। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सियाराम वर्मा के अलावा शिक्षण संस्थानों व पब्लिक ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय