Thursday, November 21, 2024

नोएडा में बढ़ते प्रदूषण से अधिकारी चिंतित, जूम ऐप पर हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज जूम ऐप के माध्यम से पर्यावरण समिति की बैठक हुई। बैठक में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय के साथ ही एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ग्रेप-2 के नियमों का पालन न करने वालों पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई करने पर अधिकारियों ने चर्चा की।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज जूम ऐप के माध्यम से पर्यावरण समिति की बैठक हुई। उन्होंने पर्यावरण समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद गौतमबुद्ध नगर औद्योगिक क्षेत्र होने तथा अधिक यातायात की दृष्टि से पर्यावरण को लेकर अत्यंत संवेदनशील जनपद है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए कारगर उपाय व जनपद में अभियान चलाकर एनजीटी एवं प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के ग्रेप-2 के नियमों का पालन कराया जाए और जहां पर भी एनजीटी के नियमों का उल्लंघन होता पाया जाए वहां पर जुर्माना लगाते हुए दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में डंपर-ट्रैक्टर ट्राली में ओवर लोडिंग एवं बिना ढके सामग्री पर रोक लगाई जाए व इसका भी संज्ञान लिया जाए की कितने किलोमीटर से डस्ट आ रही है तथा कितना डस्ट उतर रहा है। इस संबंध में समिति गठित कर संयुक्त निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में पराली एवं कूड़ा जलाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए दंडात्मक कार्रवाई के साथ ही पराली एवं कूड़ा जलाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाकर गोष्ठी का आयोजन हो। डस्ट की रोकथाम के लिए नियमित स्प्रिंकलर के द्वारा छिड़काव एवं रोड की साफ सफाई कराई जाए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोड साइड एवं वृक्षों के चारों तरफ कंक्रीट करने पर कार्रवाई की जाए एवं कंक्रीट हटाने के उपरांत ग्रासिंग करायी जाए ताकि डस्ट पर अंकुश लगाया जा सके। सड़कों को गड्डा मुक्त एवं हॉटस्पॉट चिन्हित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ठोस अपशिष्ट को इकट्ठा करने हेतु डंपिंग ग्राउंड तथा सी एण्ड डी वेस्ट एवं लिगसी वेस्ट को चिन्हित कर निस्तारण करने के कार्रवाई की जाए। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीपीसीबी नोएडा उत्सव शर्मा, पुलिस एवं प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय