गाजियाबाद। एमएसएमई के लिए निवेश और टर्नओवर की सीमा बढ़ने के निर्णय से युवा वर्ग संतुष्ट नजर आ रहा है। उच्च शिक्षित तबके की मानें तो इससे नौकरी के प्रति उनकी रूचि कम होगी और वह अपनी उद्यम को शुरू करने पर विचार करेंगे।
‘तेरे बाप का भी…चुप, चुप, चुप बैठ…’, राज्यसभा में बीजेपी सांसद पर भड़क गए मल्लिकार्जुन खरगे ?
युवा वर्ग का कहना है कि सरकार को ऋण प्रक्रिया को थोड़ा आसान करने की जरूरत है। इसको लेकर आज व्यापारी वर्ग की बैठक हुई। जिसमें बजट के बारे में चर्चा की गई। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि एमएसएमई के लिए निवेश और टर्नओवर सीमा बढ़ाने से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। क्रेडिट गारंटी कवर को दोगुना करने से उन्हें उद्योग को विस्तार करने में मदद मिलेगी।
खुद को कल्कि अवतार बताने वाले ट्रेनी आईपीएस अफसर के मामले में बरेली एसएसपी ने शुरू की जांच
व्यापारी शुभम ने बैठक में कहा कि आयकर में छूट का दायरा बढ़ने से युवा व्यापारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा प्रयास करना चाहिए, जिससे युवा व्यापारी को आसानी से ऋण मिल सके। इस दौरान अन्य व्यापारियों ने भी अपने विचार रखे। बैठक में रवि चौधरी, गौरव गुप्ता, रामचंद्र वालिया, सौरभ गोयल, रामकीर्ती अग्रवाल और रामअवतार बंसल भी मौजूद रहे।