Sunday, December 29, 2024

मुजफ्फरनगर में पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल, तीन फरार

 

 

 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के जंगलों में रविवार को पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक शातिर गौकश औसाफ उर्फ लंगड़ा के पैर में लगी, जबकि अन्य तीन बदमाश भागने में सफल रहे।

 

मुज़फ्फरनगर में 10 हज़ार के इनामी को पुलिस ने दबोचा,अपहरण के मामले में चल रहा था फरार

 

बता दें कि मुजफ्फरनगर के थाना खालापार क्षेत्र के जंगलों में पुलिस को काली नदी के पास श्मशान घाट के पास गौकशी की गतिविधियों की सूचना मिली थी। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक शातिर गौकश औसाफ उर्फ लंगड़ा के पैर में गोली लगी। पुलिस ने कब्जे से दो जिंदा गौवंश,गौकशी के उपकरण,एक तमंचा और कारतूस,बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद की है। तीन गौकश भागने में सफल। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश के लिए जंगलों में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में अन्तर्जनपदीय तेल चोर गिरोह के 5 बदमाश गिरफ्तार, तमंचे, कारतूस, केंटर बरामद

 

सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि चौकी इंचार्ज राहुल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खालापार के जंगलों में काली नदी के पास श्मशान घाट के पास कुछ लोग गौकशी में लिप्त हैं। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज ने फोर्स के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस को देख बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शातिर बदमाश औसाफ उर्फ लंगड़ा के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से तीन बदमाश भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने जंगलों में सघन तलाशी अभियान (कोबिंग ऑपरेशन) शुरू कर दिया है। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से निम्न सामान एक गाय और एक बैल (जिंदा),गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण,एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिललएक तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

 

मुज़फ्फरनगर में क्रिकेट पर खेला जा रहा था सट्टा, 2 गिरफ्तार, मौके से मोबाइल फोन, उपकरण, नकदी बरामद

 

बताया कि”मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस दौरान औसाफ उर्फ लंगड़ा घायल हो गया। घटनास्थल से गौवंश और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। फरार बदमाशों की तलाश जारी है।”

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय