Friday, November 22, 2024

मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,आजाद समाज पार्टी के नेता लोकेश सहित चार गौ तस्कर गिरफ्तार

 

मुजफ्फरनगर। जनपद में थाना नई मंडी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय गौतस्कर गिरोह के चार शातिर गौतस्करों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक आजाद समाज पार्टी नेता भी बताया जा रहा है, जिस पर गौ तस्करी में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन गौवंश, एक अशोक लीलैंड ट्रक, एक मोटरसाइकिल, और अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद के करीबियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बजरंग दल नेता की शिकायत पर हुई कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे शातिर गौकशों और गौतस्करों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना नई मंडी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया है। इस अभियान का संचालन पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नई मंडी श्रीमती रूपाली राव के पर्यवेक्षण में और थाना नई मंडी के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद के नेतृत्व में किया गया।

DM अरविन्द मलप्पा बंगारी से पार्किंग वाला बोला-चचा अपने काम से काम रखो !

 

कूकड़ी रोड पर हुए इस मुठभेड़ में पुलिस ने चार गौकशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक आरोपी घायल हो गया। घायल अभियुक्त को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से तीन गौवंश, एक अशोक लीलैंड ट्रक, एक मोटरसाइकिल  और अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से गौ तस्करी के अंतरराज्यीय नेटवर्क पर कड़ा प्रहार हुआ है, और आगे भी इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि गौकशी और गौतस्करी की घटनाओं पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके। अभियुक्तों से बरामद किए गए सामान और अवैध शस्त्रों को लेकर थाना नई मंडी पुलिस ने कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य सहयोगियों और पूरे नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

पुलिस के मुताबिक थाना नई मंडी पुलिस ने कूकड़ा रोड पर आवारा गौवंश की तस्करी करते हुए कुछ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आवारा गौवंश को पकड़कर गाड़ी में भरकर ले जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना नई मंडी पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया और टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि कुछ बदमाश आवारा पशुओं को गाड़ी में भर रहे थे।

शादी के कार्ड पर छपा सीएम योगी का ये नारा,’बंटोगे तो कटोगे’,क्यों छपवाया ऐसा कार्ड?

पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी की, लेकिन इसी दौरान एक बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। हालांकि, पुलिस टीम इस हमले से बाल-बाल बच गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में हल्की फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने घायल बदमाश समेत कुल चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए।घायल बदमाश को तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके पर मौजूद गाड़ी, गौवंश और कुछ अवैध शस्त्र बरामद किए हैं।

यूपी में दस 10 IAS अफसरों के तबादले, अपर मुख्य सचिव वन मनोज सिंह को किया प्रतीक्षारत

 

पकड़े गए आरोपियों में से एक आजाद समाज पार्टी का नेता भी बताया जा रहा है, जिस पर गौ तस्करी में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं। थाना नई मंडी पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और फरार बदमाशों की तलाश में दबिश दी जा रही है। गौ तस्करी के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त गिरफ्तार सन्दीप उर्फ राहुल पुत्र ब्रहमपाल निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर हाल निवासी शनिदेव मन्दिर चरथावल रोड खान्जापुर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, लोकेश कुमार पुत्र वेदपाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, उपेश कुमार पुत्र कैलाश चन्द निवासी ग्राम कुटवा थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर हाल निवासी काशीराम कालोनी बुढ़ाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर, दीन मौहम्मद पुत्र मुंशी निवासी ग्राम गिलासपुर थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर के रहने वाले है।

सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के भाई की शादी से मच गया बवाल, बसपा ने प्रशांत गौत्तम समेत कई नेता पार्टी से निकाले

पुलिस पूछताछ के दौरान गिरफ्तार गौकशों ने खुलासा किया कि वे रात के समय आवारा गौवंशों को पकड़ते हैं और उन्हें गाड़ी में भरकर चोर रास्तों से होकर पुरकाजी के रास्ते रुड़की और हरिद्वार ले जाते हैं। वहां वे गौवंश को वसीम निवासी सिखरेड़ा, शौकीन पुत्र वसीम, निवासी लंढौरा मंगलौर और अब्बास, निवासी सफरपुर सिखरेड़ा को बेच देते हैं। ये लोग गौवंश का वध कर उन्हें मांस के रूप में बेचते हैं और अवैध रूप से आर्थिक लाभ कमाते हैं। अभियुक्तों को भी बेचने के बाद उनका हिस्सा दे दिया जाता है।

रायबरेली में सीएम योगी की तस्वीर के साथ लगे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के पोस्टर

गिरफ्तार गौकशों ने बताया कि घटना के दिन भी वे गौवंश को इन्हीं लोगों को देने के लिए ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें कूकड़ा रोड पर मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया। पुलिस अब इन तस्करों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भी तलाश कर रही है, ताकि इस अवैध गतिविधि पर रोक लगाई जा सके और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके। आपको बता दें आजाद समाज पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी सुनील चित्तौड़ ने लोकेश गौतम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय