Wednesday, January 22, 2025

विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में चोटिल हुए इंग्लिश तेज गेंदबाज टॉपले, मैदान से बाहर गए

मुंबई। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले यहां वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान अपने चौथे ओवर के दौरान अपने बाएं हाथ की तर्जनी में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर चले गए।

ओवर की चौथी गेंद पर रॉसी वान डेर डुसेन ने बैक-ऑफ-द-लेंथ डिलीवरी पर चौका लगाने के लिए बैक-फुट पंच खेला, गेंद टॉपले की उंगली के किनारे, नाखून के आसपास लगी। इंग्लैंड टीम के फिजियो टॉपले की उंगली की जांच करने के लिए आए और गेंदबाज ने अगली गेंद फेंकी, जिसे डुसेन ने सीमा रेखा के पार भेज दिया गया। टॉपले ने जल्द ही कप्तान जोस बटलर को संकेत दिया कि वो फिट नहीं हैं और वह मैदान से बाहर चले गए। ओवर की आखिरी गेंद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने डाली। टॉपले ने मैच में क्विंटन डी कॉक को आउट कर इंग्लैंड को शुरुआती सफलता दिलाई थी। यह विकेट शुरुआती ओवर की दूसरी गेंद पर आया। दक्षिण अफ्रीका ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 156 रन बना लिए हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!