नोएडा। कुख्यात गैंगस्टर रणदीप गैंग के सक्रिय सदस्य बृजानन्द पुत्र भीम निवासी ग्राम तिगांव, थाना फरीदाबाद, जिला हरियाणा की करीब आठ करोड़ 74 लाख 44 हजार 813 रुपए कीमत की संपत्ति को आज थाना जारचा पुलिस ने कुर्क किया है।
थाना जारचा के प्रभारी निरीक्षक ज्ञान सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह की विशेष न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य बृजानन्द की फरीदाबाद के तिगांव गांव स्थित जमीन कुर्क करने का आदेश पारित किया था। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश के अनुपालन में आज जारचा पुलिस फरीदाबाद जनपद के तिगांव पहुंची, तथा आरोपी की 07 कनाल 12 मरले जमीन जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 करोड़ 78 लाख 44 हजार 813 रूपये की संपत्ति को कुर्क किया गया। पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अपराधियों व माफियाओं पर अंकुश लगाने के उद्देशय से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध आगे की इसी प्रकार की कड़ी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।