Saturday, April 26, 2025

उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर का भण्डाफोड़, कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी लोगों से ठगी, 4 युवतियों समेत 16 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में फर्जी कॉल सेंटर पर अमरीकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ कर पुलिस ने नगालैंड-मणिपुर की चार युवतियों सहित 16 जालसाजों को गिरफ्तार कर 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल एवं अन्य उपकरण बरामद किये है।

पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि एसएचओ संजीव स्वामी को डीएसटी टीम से सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित है। सूचना पर होटल के दो कमरों को देखा तो कुछ युवक-युवतियां लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर किसी से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।

उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में पूछताछ की तो बताया गया कि ये कमरे रामसिह उर्फ मामु निवासी धमसीन जिला जालौर के नाम से बुक करवाये गये है। राम सिंह ने ही हमे उदयपुर मे इस होटल मे अवैध कॉलसेन्टर चलाने के लिये लेकर आया है। जिसमे हम इंटरनेट कॉल के जरिये ठगी करने का काम करते है।

[irp cats=”24”]

राम सिह अपने सर्वर से अमरीकी नागरिकों के सिस्टम पर सन्दिग्ध एक्टिविटी का मेल भेज डरा कर ठगी की जाती है। इस घटना में आरोपी अमरीकी नागरिकों द्वारा की गई किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान शिकायत पर टारगेट को अपने सर्वर पर जोड़ उनको धोखा देते है।

इनके कब्जे से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल, 5 लेपटॉप, चार्जर व हैडफोन आदी मिले है।

इस मामले में मुगाई निवासी दिमापुर नगालैण्ड, चार्लटन निवासी सिलोंग, मेघालय, कशिश निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, थानयेम उर्फ मार्टीन कोहिमा निवासी नगालैण्ड, वारेन उर्फ वरूण निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, टोवीटो निवासी दिमापुर, नगालैण्ड, ऐश्वर्य बाथम निवासी इन्दौर, मध्यप्रदेश, जतिन आनन्द शर्मा निवासी पोंडी, डुगरी, उत्तराखण्ड हाल मुम्बई, प्रितेश चौहान निवासी राजकोट, अरूण यादव निवासी जिला फरिदाबाद हरियाणा, मोईनुल जुनैद अली निवासी जिला बोंगाईगांव असम, राहुल निवासी खासी मेघालय, खुशी रंधावा निवासी खासी, मेघालय, मुस्कान कौर निवासी खासी, मेघालय, विफ्रे नुखा उर्फ विप्स निवासी साउथ कोहिमा, नगालैण्ड और सीमा मेरी निवासी शिलोग, मेघालय को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय