मुंबई। ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले में विनर के नाम का ऐलान कर दिया गया है। सीजन 16 के विजेता एमसी स्टैन बन गए हैं। लेकिन नए विनर के चयन को लेकर अब जमकर बवाल मचा हुआ है।
विनर के नाम का ऐलान होते ही भडके हुए लोग ट्विटर पर एमसी स्टेन के विजेता डिक्लेअर करने पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। फैसले के खिलाफ उतरे लोग तंज कहते हुए कह रहे हैं कि जिस व्यक्ति ने पूरे सीजन कुछ भी करके नहीं खाया है उसे विजेता घोषित करना शो की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है।
दरअसल कलर्स टीवी पर पिछले लगभग 4 महीने से प्रसारित हो रहे रियलिटी शो बिग बॉस 16 का समापन हो गया है और रविवार को आयोजित किए गए ग्रैंड फिनाले में एमसी स्टैंन को विजेता घोषित किया गया है।
इससे जहां एमसी स्टैंन के प्रशंसक खुश हैं वहीं अन्य लोग शो के विनर को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े करते हुए ट्विटर पर बवाल मचा रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि जो शख्स पूरे सीजन केवल अपने घर जाने की बातें करता रहा, वह बिग बॉस 16 का विनर कैसे बन गया?
बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत में शालिन भनोट और अर्चना गौतम बाहर हो गए थे। टॉप तीन में शिव ठाकरे, एमसी स्टैंन और प्रियंका चाहर चौधरी बाकी बचे रह गए थे। ऐसे में जब सलमान खान ने प्रियंका चाहर चौधरी को बाहर बुलाया, उस समय हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि सभी को यही लग रहा था कि इस साल प्रियंका चाहर चौधरी जी बिग बॉस का खिताब अपने नाम करेंगी।
लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो उनके प्रशंसकों के साथ-साथ अन्य लोग भी हैरान रह गए। खुद बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने भी इस फैसले पर आश्चर्य जताया, उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रियंका चौधरी ही विनर है। हालांकि प्रियंका के फैंस अब भड़क रहे हैं।