शामली। जनपद के शामली शुगर मिल के अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को किए गए वायदे के मुताबिक दिसंबर माह में पुराने गन्ना भुगतान में से किसानों का 25 करोड रुपए का बकाया भुगतान किसानों को दिया है। आगे भी किस्स इतवार पुराना गन्ना बकाया भुगतान अदा किया जाता रहेगा। जबकि जबकि मौजूदा सत्र में किसानों का गन्ना भुगतान हर सप्ताह किया जा रहा है। बकाया गन्ना भुगतान मिलने से किसानों में खुशी की लहर है।
मुज़फ्फरनगर में कृषक गोष्ठी आयोजित, किसानों को जैविक और प्राकृतिक खेती अपनाने की दी गई सलाह
आपको बता दें शामली शुगर मिल पर किसानों का पिछले दो वर्षों का करीब 128 करोड रुपए का गन्ना बकाया भुगतान बाकी था। जिसे लेकर किसानों द्वारा दिए गए अनिश्चित कालीन धरने के बाद शुगर मिल अधिकारियों द्वारा उक्त बकाया भुगतान कों 25-25 करोड रुपए किस्तों में जमा दिए जाने का वादा किया गया था। जहाँ मंगलवार को शुगर मिल के अधिकारियों ने तय वायदे के अनुसार किसानों का 25 करोड रुपए का पुराने गन्ना भुगतान कर दिया है।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
शुगर मिल के अधिकारी का कहना है कि किसानों के पुराने गन्ना भुगतान सिलसिले वार किस्तों में इसी तरह अदा किया जाता रहेगा। इसलिए किसी भी किसान को पुराने गन्ना भुगतान को लेकर चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा शुगर मिल द्वारा किसानों से 62 हजार कुंतल गन्ने की मांग की गई है और मौजूदा सत्र का गन्ना भुगतान शुगर मिल द्वारा हर सप्ताह किसानों के खाते में भेजा जा रहा है। समय पर गन्ना भुगतान मिलने से किसानों में खुशी की लहर है।