मोरना। शादीशुदा शातिर युवक द्वारा एक युवती को शादी के झांसे में लेकर यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़ता ने थाने पर तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुजफ्फरनगर के लद्दावाला शिव मंदिर में पूजा, मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
भोपा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने बताया कि क्षेत्र के दूसरे गांव निवासी युवक का उसके गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में आना जाना है। करीब एक वर्ष पूर्व शातिर युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया और उससे विवाह करने का आश्वासन देकर उसे झांसे मे ले लिया और करीब आठ महीने पहले आरोपी बहला फुसलाकर दिल्ली ले गया, जहां वह बिना मेरी मर्जी के शारीरिक संबंध बनाता रहा।
मुज़फ्फरनगर में एसएसपी ने 2 थाना प्रभारी बदले, जानसठ-ककरौली के थाना प्रभारी शामिल
तीन महीने पहले आरोपी उसे लेकर हरिद्वार लेकर गया जहां पहले से उसकी पत्नी रहती थी। महिला के बारे में पूछने पर उसने अपने भाई की पत्नी बताया, उसकी पत्नी भी उसका सहयोग करती है। मुझे बाद में आरोपी के शादीशुदा होने के बारे में पता चला, तो उसने आरोपी से इस बारे में बात की, तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने शादीशुदा होते हुए भी पीडि़ता को शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। पीडि़ता ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।