शामली- भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वः चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आत्मा योजनान्तर्गत रबी गोष्ठी तथा कृषि सूचना तंत्र के सुदृढीकरण योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय एग्रोक्लाइमेट मेला/गोष्ठी किसान सम्मान दिवस का आयोजन में मुख्य अतिथि विधायक सदर प्रसन्न चौधरी , पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी एवं विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह एवं ब्लॉक प्रमुख जयदेव मलिक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
किसान सम्मान दिवस का शुभारम्भ में पूर्व प्रधानमंत्री तथा महान किसान नेता स्व चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जनपद में किसान सम्मान दिवस के आयोजन पर उप कृषि निदेशक शामली प्रमोद कुमार द्वारा ने कृषकों को कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कृषको को कृषि यंत्रीकरण योजना की जानकारी भी दी।
जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार द्वारा जनपद शामली को प्रदेश स्तर पर गेहूॅ एवं गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर कृषकों को बधाई देते हुये किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में कृषि के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले कृषकों को जनपद में प्रथम (रू0 7000/-) एवं द्वितीय स्थान (रू0 5000/-) प्राप्त करने वाले कृषकों को सम्मानित किये जाने के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
कृषि विज्ञान केन्द्र, शामली के डा0 ओमकार सिंह ने सन्तुलित उर्वरक प्रयोग समय से करने तथा कीट/रोग की रोकथाम के उपायों पर एवं जैविक खेती/प्राकृतिक खेती के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान की। कृषि विज्ञान केन्द्र, शामली के अध्यक्ष डा0 सन्दीप चौधरी ने गेहॅू व गन्ना फसल पर गन्ना बुवाई, बीजशोंधन, गन्ना बधाई तथा कीट/रोग प्रबन्धन हेतु कृषकों को जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री स्वः चौधरी चरण सिंह के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
जिला गन्ना अधिकारी ने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, द्वारा शीत कालीन में पशुओं की देखभाल, दिए जाने वाले आहार, शीत कालीन से बचने के लिये उपाय, और अन्य न्यूट्रिएन्ट किस प्रकार देना है और भारत सरकार द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जिसके बारे 15000/- पशु निम्न ब्याज दर पर दिया जाता है और अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी द्वारा स्वः चौधरी चरण सिंह द्वारा किसानो के लिये अनेक योजनाओं को बनाने, किसानों को उनकी भूमि का मलिकाना हक दिलाने एव स्वतंत्रता आन्दोलन में उनकी भूमिका को याद करते हुये स्वः चौधरी चरण सिंह की विचार धारा को अपनाने की जानकारी प्रदान की।
अपर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा स्वः चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाये जाने के बारे में कृषकों को जानकारी प्रदान करते हुये कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के सम्बन्ध में कृषकों को जानकारी प्रदान की।
विधायक सदर प्रसन्न चौधरी द्वारा कृषकों को बताया गया कि मनुष्य का जीवन स्वः चौधरी चरण सिंह की विचार धारा की तरह को होना चाहिए तथा स्वः चौधरी चरण सिंह के जीवन परिचय प्रकाश डालते हुये बताया कि स्वः चौधरी चरण सिंह द्वारा अपने जीवन काल में कभी भी स्वाभिमान से समझौता न करते हुये एक ईमानदारी, सादगी और मेहनत भरा जीवन व्यतीत किया गया।
अतिथियों द्वारा राष्ट्रीय किसान डिग्री कॉलेज की कृषि क्षेत्र में 03 टॉपर छात्राओं को मेडल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रदीप चौधरी ने स्वः चौधरी चरण सिंह को याद करते हुये कृषकों को बताया कि स्वः चौधरी चरण सिंह ने जीवन की कठिनाईयों के बीच रहकर किसानों के लिये जो कार्य किये गये है, उसको किसान कभी भी नही भूल सकता है तथा स्वः चौधरी चरण सिंह द्वारा किसान के विकास एवं हितार्थ के लिये कई योजनाए चलाई गयी।
उन्होंने किसान दिवस में सम्मानित होने वाले कृषकों का परिचय कराया और कृषकों को बधाई दी और चौघरी चरण सिंह के मार्गदर्शन पर चलने की बात कही। कार्यक्रम में कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान विभाग एवं पशुपालन विभाग से जनपद स्तर पर 28 कृषकों एवं विकास खण्ड स्तर पर 04 कृषक कुल 32 कृषकों एवं 03 जैविक खती, 04 एग्रीजक्शन योजना के लाभार्थियों एवं 04 कस्टम हायरिग सेन्टर एवं 03 सोलर पम्प के लाभार्थियों एवं अन्य सहयोगी विभाग के 18 कृषकों सहित 76 कृषकों को प्रशस्ति पत्र एवं शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।