Saturday, September 28, 2024

मेरठ में थाने कर सामने रात भर बैठे किसान, एसएसपी ने जोड़े हाथ तो खत्म किया धरना

मेरठ। मोहिदीनपुर शुगर मिल में गन्ना समिति चुनाव में धाधली का आरोप लगाते हुए किसानों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप था कि गन्ना समिति डिलीगेट्स के चुनाव में किसानों के 102 पर्चे निरस्त कर दिए गए है। हंगामा कर रहे किसान परतापुर थाने पहुंच गए और वहां पर धरना देकर बैठ गए।
किसान पूरी रात थाने के सामने धरने पर बैठे रहे। किसानों के थाने में धरना देने की जानकारी के बाद देर रात मौके पर पहुचे एसएसपी विपिन टांडा ने किसानों के सामने हाथ जोड़े। एसएसपी ने किसानों से धरना समाप्त करने को कहा। किसान नेता विजय पाल घोपला ने कहा बीजेपी के किसी नेता का पर्चा कैंसिल नहीं हुआ है।
उन्होंने आरोप लगाए की सत्ता धारी दल चुनाव नहीं चाहता है। इसलिए पर्चे निरस्त कराये गए है। किसानों की मांग थी जो पर्चे निरस्त किए गए हैं वो बहाल किए जाए। एसएसपी ने किसानों को मामले की जांच का आश्वासन दिया इसके बाद जाकर किसानों ने धरना समाप्त किया।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
115,034SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय