Friday, January 24, 2025

जम्मू-कश्मीर: कटरा में फारूक अब्दुल्ला ने गाया ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’

कटरा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला का राजनीति के साथ धार्मिक मसलों पर भी समय-समय पर अलग-अलग रूप देखने को मिलता रहता है। उनका अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कटरा के एक आश्रम में माता की भक्ति में लीन नजर आए। नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कटरा के आश्रम में गायक के साथ शामिल होकर ‘तू ने मुझे बुलाया शेरावालिये’ मैं आया मैं आया शेरावालिये’, भजन गाकर सभी को चौंका दिया। वायरल वीडियो 23 जनवरी (गुरुवार) का है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फारूक अब्दुल्ला गुरुवार को कटरा के एक आश्रम में ‘भजन’ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर उन्होंने भजन गाने के अलावा, रोपवे परियोजना के विरोध में कटरा के लोगों के समर्थन की आवाज उठाई।

उन्होंने कहा कि “मंदिर का संचालन करने वालों को कोई भी ऐसा काम करने से बचाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों के लिए समस्या पैदा न हो।” इसके अलावा एनसी अध्यक्ष ने शहर के हितों पर विचार किए बिना रोपवे का निर्माण करने के लिए बोर्ड की आलोचना भी की। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आप सभी ने साहस दिखाया और इसे रोकने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्हें एहसास हो गया है कि सत्ता सरकार के पास नहीं, लोगों के पास है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल अप्रैल में रामधुन को लेकर फारूक अब्दुल्ला का एक वीडियो वायरल हुआ था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!