नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के लोटस बुलवर्ड सोसायटी में रहने वाले एक 39 वर्षीय व्यक्ति ने आज सुबह को अपने सोसायटी के 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक दिल्ली में फैशन काउंसिल आफ इंडिया का कर्मचारी बताया जा रहा है।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलवर्ड सोसाइटी में रहने वाले अमित गंडोत्रा पुत्र देवेंद्र गंडोत्रा 39 वर्ष पुत्र देवगढ़ गंडोत्रा सोसाइटी की तीसरी मंजिल पर रहते थे। आज सुबह को वह मोबाइल पर बात करते हुए ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में सवार हुए तथा समिति के 19वें फ्लोर पर चले गए। उन्होंने बताया कि वहां से उन्होंने छलांग लगा दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां पर डॉक्टरों ने अमित गंडोत्रा को मृत्यु घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अमित गंडोत्रा फैशन काउंसिल आफ इंडिया में कर्मचारी थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही परिजनों से मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।