नोएडा। नोएडा में दिन-रात के गश्त व चेकिंग के बावजूद नोएडा में वाहन चोरी की घटनाओं पर कोई अंकुश नहीं है। अज्ञात बदमाशों ने विभिन्न जगहों से 14 वाहन चोरी कर लिया। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रीतम कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-62 स्थित एक्सिस बैंक में नौकरी करते हैं। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल बैंक के बाहर खड़ी कर बैंक में काम करने चले गए। जब वह काम करके निकले तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सेक्टर-76 मार्केट से अज्ञात चोरों ने एक दुकानदार की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर-113 के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि गौतम पुत्र राकेश गौतम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-76 स्थित अपनी दुकान के बाहर बाइक खड़ी कर दी। इसी बीच चोरों ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली।
वहीं थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि पीड़ित सतीश तिवारी पुत्र लालचंद तिवारी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल स्काई होम्स बिल्डिंग ग्राम शाहबेरी के पास खड़ी की थी। वहीं से अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक चोरी कर ली है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सोनू कुमार की मोटरसाइकिल अज्ञात बदमाशों ने मिल्क लक्ष्मी गांव के मार्केट से चोरी कर लिया है। थाना बिसरख क्षेत्र से अज्ञात चोरों ने एक ताइक्वांडो कोच की बाइक चोरी कर ली। थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित अंकित कुमार की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह हरियाणा के रहने वाले हैं तथा गौर सिटी स्थित गगन पब्लिक स्कूल में मैच खिलाने के लिए आए थे। थाना बिसरख प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र से ही अज्ञात बदमाशों ने अजय कुमार की स्कूटी चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने नौशाद पुत्र अली हसन निवासी हल्द्वानी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना प्रभारी श्रीमती सरिता सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-66 के पास से अज्ञात बदमाशों ने मोहम्मद जावेद की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने विनय शर्मा की स्विफ्ट डिजायर कार चोरी कर ली। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले राहुल यादव का ई-रिक्शा अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिवलाल यादव की मोटरसाइकिल चोरों ने सेक्टर-49 से चोरी कर लिया है। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने दिवाकर पुत्र दिलीप कुमार की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। यह घटना सेक्टर-62 के पास की है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना बीटा-दो क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने शुभम प्रजापति की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना कासना क्षेत्र से राहुल चौहान की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। थाना कासना क्षेत्र से ही अज्ञात चोरों ने आदित्य सूर्य वेदांतम की कार चोरी कर ली।