Sunday, April 27, 2025

बलिया में बंदूक कारोबारी ने फेसबुक लाइव कर कर ली आत्महत्या, सूद खोरों से हो गया था परेशान !

बलिया- उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को बंदूक के एक कारोबारी ने कथित रूप से सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव करते हुये खुद को गोली मार कर जीवनलीला समाप्त कर ली ।


पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेलवे स्टेशन रोड निवासी गन हाउस व्यापारी नंद लाल गुप्ता (45) ने अपने प्रतिष्ठान पर फेसबुक लाइव करते हुए खुद की कनपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।


अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों से तहरीर मिलने के बाद आवश्यक वैधानिक कार्रवाई होगी । सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुए घटना के वीडियो को भी जांच में शामिल किया जाएगा। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची है, तथ्यो के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।

[irp cats=”24”]


उल्लेखनीय है कि गन हाउस व्यापारी नंदलाद गुप्ता अपने फेसबुक लाइव में कुछ रसुखदारो से पैसा लेने व उसे अधिक पैसा चुकाने के बाद भी रसूखदारो द्वारा उसे परेशान करने की बात करता हुआ दिखाई दे रहा है।

वीडियो में व्यापारी कह रहा है “ माननीय योगी जी और मोदी जी न्याय करें। हमारा घर तक आज हमसे लिखवा दिए हैं। मै अब जीना नही चाहता हूं। हमारा परिवार व बच्चों का आप लोग भला करें और कुछ नही चाहिए । कहने के बाद खुद की कानपट्टी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली।”

बताया जाता है कि बलिया आर्म्स कॉर्पोरेशन के मालिक नंदलाल गुप्ता (48) गन हाउस चलाते थे। लाइव सुसाइड की सूचना मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत कई थानों का फोर्स पहुंच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

बलिया आर्म्स कॉर्पोरेशन के मालिक नंदलाल गुप्ता ने दोपहर करीब 2 बजे फेसबुक पर लाइव आए। उन्होंने कहा, “हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है। सूदखोरों से हमने थोड़ा-बहुत पैसा लिया था। उतने रुपए से अधिक मैं उन लोगों को दे चुका हूं। लेकिन, ये सूदखोर हमें परेशान कर रहे हैं। आज उन लोगों ने मेरा घर भी लिखवा लिया है। अब मैं जीना नहीं चाहता। माननीय योगी जी, मोदी जी हमारे साथ न्याय करें। मेरे परिवार का भला करें।”

असलहा कारोबारी के खुद को गोली से उड़ा लेने की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया, “मामले की छानबीन की जा रही है। उन्होंने किससे पैसा लिया था, कितना पैसा लिया था और कितना वापस कर चुके थे, इसके बारे में परिजनों से पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

2 बच्चों, मां और पत्नी के साथ रहते थे

बताया जाता है कि नंदलाल तीन भाईयों में दूसरे नंबर पर थे। वह अपनी पत्नी मोनी देवी और बेटी गुनगुन (11), बेटा नैतिक (9) और माता सुशीला के साथ 3 मंजिला मकान में रहते थे। इसी मकान में गन हाउस की शॉप थी। बड़ा भाई शहर में ही दूसरे गन हाउस पर काम करता है, जबकि छोटा भाई लखनऊ में जॉब करता है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय