नई दिल्ली। दिल्ली के करोल बाग इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई।
दिल्ली अग्निशमन सेवाएं (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, करोल बाग में गुरुद्वारा रोड पर पीएनबी में आग लगने की सूचना शनिवार सुबह करीब 5.15 बजे मिली।
दमकल की 17 गाड़ियों को आग बुझाने को लगाया गया। आग पर सुबह 7.05 बजे काबू पा लिया गया।
गर्ग ने कहा, आग बैंक के ग्राउंड और मेजेनाइन फ्लोर पर लगी थी। फिलहाल, किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है।