मेरठ। सरधना क्षेत्र के गांव गडीना में आज सुबह दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग हो गई। इस दौरान गडीना गांव में कई घंटे तक हंगामा चलता रहा। फायरिंग के चलते ग्रामीण घरों में छुप गए। बताया जाता है कि करीब 10 राउंड फायरिंग दोनों तरफ से की गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोर्चा संभाला और लोगों को तितर बितर किया है।
गांव गडीना में एक पक्ष के दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडों और खुलेआम अवैध तमंचों के साथ दूसरे पक्ष के लोगों पर घर में घुसकर हमला कर दिया। जिस पर काफी हंगामा हुआ। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी आ गए। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच फायरिंग हुई और धारदार हथियार चले। फायरिंग, मारपीट और पथराव में कई लोग घायल हो गए।
झगड़े की सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूत्रों से जानकारी मिली है कि अभी दो दिन पहले अमित प्रधान के चचेरे भाई के साथ इन लोगों ने मारपीट कर दी थी। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है, पुलिस ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। गांव में दहशत का माहौल है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।