Saturday, May 18, 2024

बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया 2.78 लाख करोड़ का बजट, शिक्षा पर विशेष जोर

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

पटना। बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बजट पेश किया। बजट अनुमान में 2 लाख 78 हजार 725 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि रखी गई है। इसमें शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है।

वित्त मंत्री ने बजट भाषण में बिहार के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमारी सरकार विकास को लेकर काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। बिहार की अर्थव्यवस्था दूसरे राज्यों से बेहतर है। बिहार का विकास दर 10.4 है, जो अन्य राज्यों से अधिक है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में कुल व्यय बजट अनुमान 2,78,725.72 करोड़ रुपये है, जो वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट अनुमान 2,61,885.40 करोड़ रुपये से 16,840.32 करोड़ रुपये अधिक है। इसमें शिक्षा विभाग के लिए 52,639.03 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है, जो पूरे बजट का करीब 19 प्रतिशत है।

इसी तरह स्वास्थ्य विभाग के लिए 14,932.09 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। बजट में सड़क प्रक्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गई है। पथ निर्माण एवं ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा सड़क प्रक्षेत्र में व्यय किए जाते हैं।

इन विभागों में इस प्रक्षेत्र में वर्ष 2024-25 में 15,235.12 करोड़ रुपये का व्यय अनुमानित है, जिसमें सड़कों के रखरखाव एवं मरम्मत मद में 3,000 करोड़ रुपये अनुमानित हैं।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण एवं पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण एवं समाज कल्याण से संबंधित विभागों द्वारा 12,377.26 करोड़ रुपये व्यय किया जाना प्रस्तावित है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,319FollowersFollow
50,181SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय