Thursday, December 12, 2024

मेरठ में टैंट और दुकानों में रखे एलपीजी गैस सिलेंडर से हो सकता है हादसा, फायर ब्रिगेड कर रहा जागरूक

मेरठ। मखदूमपुर में कार्तिक पूर्णिमा मेला लगा हुआ है। गंगा के किनारे रेत पर चारों ओर टैंट नगरी बसी हुई है। गंगा किनारे बसी टैंट नगरी का विहंगम दृश्य हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेला मखदूमपुर में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है। इसी कड़ी में कार्तिक पूर्णिमा मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ में अग्निशमन विभाग द्वारा कार्यशाला,मॉकड्रिल आयोजित कर एलपीजी गैस सिलेण्डर एवं टैन्ट में लगी आग को बुझाने के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दे रहा है।

 

मुज़फ्फरनगर में शादी समारोह में खाना खाने से सैकड़ों फूड प्वाइजनिंग का शिकार

 

मेला परिसर में उपस्थित दुकानदारों एवं टैंट में निवास कर रहे लोगों को आग से निपटने के लिए प्रशिक्षण देते हुए उनको पैम्फलेट वितरित कर जागरूक किया जा रहा है। अग्निशमन विभाग द्वारा मखदूमपुर मेला में संचालित दुकानों पर फायर एक्सटिग्यूशर, पानी रखवाए गए हैं।

 

जाट कॉलोनी में निर्वाल हॉस्पिटल के खिलाफ लोगों में भड़का गुस्सा, नेताओं और अफसरों से जताई नाराजगी

 

इसके अलावा प्राकृतिक रूप में मौजूद बालू का प्रयोग कर आग बुझाने के तरीके तथा मेला में अग्निसुरक्षा हेतु ‘क्या करे-क्या न करें’ का पैम्फलेट वितरित कर अग्नि रोकथाम हेतु प्रचार-प्रसार किया गया है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी मेरठ द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला-2024 मखदूमपुर मेरठ कार्यरत फायर कर्मियों की मीटिंग कर, निर्देशित किया गया कि मेला परिसर में लगातार अग्नि सुरक्षा के लिये प्रचार-प्रसार कर मेला में आये लोगो को जागरूक करते रहे तथा सर्तकता बनाये रखे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय