Tuesday, June 25, 2024

फरीदाबाद में ज्वैलर्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

फरीदाबाद। शहर की सबसे व्यस्तम बाजार एक नंबर में गुरुवार को एक ज्वैलर्स की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते ऊपर की ओर से शुरू हुई आग ने दूसरी और पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस आगजनी में कोई हताहत नहीं हुआ है।

नगर के एक नंबर बाजार की दुकान नंबर 51 में कैलाश ज्वैलर्स का शो रूम है, जिसमें ग्राउंड फ्लोर व फर्स्ट फ्लोर पर ज्वैलर्स का काम होता है, जबकि सेकेंड फ़्लोर पर दुल्हन के लहंगे बेचने व किराए पर देने की दुकान है। बताया जाता है कि दुकान के सबसे ऊपर छत पर जनरेटर लगा हुआ है, जनरेटर में धमाका होने के बाद आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

आग बुझाने में स्थानीय दुकानदारों ने भी मदद की, लेकिन दूसरा तल पूरी तरह से जलकर राख हो गया, जबकि प्रथम तल भी नुकसान का अनुमान है। सूचना मिलते ही मौके पर थाना कोतवाली पुलिस भी पहुंची और यातायात को व्यवस्थित किया। दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा गया। इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय