Friday, April 25, 2025

भोपाल में फिट्जी कोचिंग सेंटर सील, पैरेंट्स ने की अकाउंट सीज कर पैसे दिलाने की मांग

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फिट्जी (FIITJEE) कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है। मंगलवार शाम एमपी नगर एसडीएम एलके खरे और बैरागढ़ एसडीएम आदित्य जैन स्टाफ के साथ एमपी नगर पहुंचे और सेंटर सील करने की कार्रवाई पूरी की। कोचिंग के मालिक डीके गोयल की गिरफ्तारी भी जल्द हो सकती है। इधर, पैरेंट्स ने कोचिंग के मालिक के अकाउंट सीज पर जमा की गई फीस वापस दिलाने की मांग की है।

भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि इसके लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है। इनमें से एक टीम दिल्ली पहुंच चुकी है और गोयल के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस गोयल के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं और उसके ठिकानों की सघनता से तलाशी ली जा रही है।

गौरतलब है कि फिट्जी कोचिंग सेंटर के मालिक डीके गोयल समेत चार लोगों पर भोपाल के एमपी नगर थाने में धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में 15 दिसंबर को एफआईआर की गई है। कोचिंग स्टूडेंट्स की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। शिकायत के मुताबिक, कोचिंग सेंटर अचानक बंद किए जाने की वजह से हर पैरेंट्स के लगभग दो लाख रुपये फंसे हुए हैं। कुल मिलाकर यह राशि करीब 12-15 करोड़ रुपये तक पहुंचती है।

[irp cats=”24”]

दरअसल, भोपाल में फिट्जी कोचिंग सेंटर के बाहर मंगलवार को अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मांग की है कि कोचिंग संस्थान के मालिक डीके गोयल को जल्द गिरफ्तार किया जाए। उसका बैंक अकाउंट सीज कर अभिभावकों के सारे पैसे लौटाए जाएं। अभिभावकों ने कोचिंग संस्थानों के खिलाफ सख्त गाइडलाइन बनाने की भी मांग की है ताकि आगे से कोई भी सेंटर ऐसी धोखाधड़ी न कर सके।

पैरेंट्स अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि हमने इसको लेकर कलेक्ट्रेट और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अभी तक प्रशासन या पुलिस की तरफ से कोई भी जवाब नहीं मिला है। बता दें कि चार दिन पहले भी पैरेंट्स फिट्जी इंस्टीट्यूट पहुंचे थे। यहां प्रदर्शन भी किया था। भिभावक मुकेश महावर ने बताया कि मेरा बेटा आदित्य महावर 11वीं क्लास में है। फिट्जी बंद होने से वह डिप्रेशन में है। हमारी सरकार से मांग है कि हर अभिभावक से लाखों रुपए लेकर भागे फिट्जी के मालिक डीके गोयल की जल्द गिरफ्तारी हो और अभिभावकों के सारे पैसे वापस हों।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय