इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान के हामिदपुर कनोरा इलाके के औद्योगिक एस्टेट में आज सुबह एलपीजी टैंकर में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए। मृतकों में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाएं भी हैं। बताया गया है कि विस्फोट के बाद टैंकर में आग लग गई और टूटे हुए टैंकर का मलबा आसपास के रिहायशी इलाकों में जा गिरा। मुल्तान पाकिस्तान का सातवां सबसे बड़ा शहर है।
जियो न्यूज की खबर के अनुसार, बचाव अधिकारियों ने कहा कि 10 से अधिक दमकल वाहनों की मदद से घंटों के प्रयास के बाद आग बुझा दी गई। मुल्तान के पुलिस अधिकारी सादिक अली ने बताया कि इस घटना में कई घर नष्ट हो गए और कई पशुओं की जान चली गई।
मुजफ्फरनगर में रालोद को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद व पूर्व विधायक ने पार्टी छोड़ी
उन्होंने खुलासा किया कि औद्योगिक एस्टेट में खड़े टैंकर के एक वाल्व से गैस लीक हो रही थी। टैंकर में विस्फोट होने से पहले ही गैस की गंध आने के बाद इलाके में मौजूद कुछ लोग वहां से हट गए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में 13 की हालत गंभीर है। जिला आपातकालीन अधिकारी ने कहा कि एहतियात के तौर पर इलाके में बिजली और गैस की आपूर्ति निलंबित कर दी गई है।