सहारनपुर। रेलवे स्टेशन पर पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी का हुआ भव्य स्वागत समर्थकों का उमड़ा सैलाब जुलूस के दौरान साहब सिंह सैनी की तबीयत खराब हुई।
आपको बता दें पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी के भाजपा में शामिल होने के बाद सहारनपुर में रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर उनका कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान सैनी समाज के साथ उनके चाहने वालों का जमावड़ा लग गया कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला तो वहीं जगह-जगह निकाले जा रहे जुलूस के कारण जाम भी लगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सभी कार्यकर्ता भुला बैठे और साहब सिंह सैनी के नारों की गूंज सुनाई दी इसी दौरान साहब सिंह सैनी की तबीयत भी खराब हो गई जिन्हें तत्काल दिल्ली रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा उन्हें उपचार दिया गया और तबीयत सही होने पर उनको डिस्चार्ज किया गया ।