Thursday, April 3, 2025

थानाभवन में अचानक भरभराकर गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार

थानाभवन। लेंटर का पलस्तर और पीओपी अचानक भरभराकर गिरने से कमरे में सो रहे पति पत्नी बाल बाल बचे
थानाभवन के मोहल्ला कस्सावान निवासी भोला पुत्र खलील व उसकी पत्नी आयशा व दो वर्षीय पुत्र विगत रात्रि अपने कमरे में सो रहे थे।
अचानक देर रात्रि लगभग दो बजे उनके कमरे के लेंटर का पलस्तर एवं छत पर की गई पीओपी बरसात की नमी के कारण भरभराकर गिर पड़ी।दोनों पति पत्नी व बच्चे को चोटें आई है।बड़ा हादसा होने से बच गया है।
लेंटर की छत सरिए पर अटकी रही।पलस्तर व पीओपी के गिरने के हुए शोर से परिजन व मोहल्ले वाले तुरंत मौके पर पहुँचे।तथा मलबे से इनको बाहर निकाला रात्रि में ही इनका प्राथमिक उपचार कराया गया।किसी को भी गंभीर चोट नही लगी।बड़ा हादसा होने से बच गया।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय