Wednesday, April 9, 2025

शामली में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी भाजपा में हुए शामिल, संजय विनायक जोशी से लिया आशीर्वाद

शामली। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने अपनी पूरी टीम के साथ कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय विनायक जोशी से भेंट कर भाजपा में शामिल होने का आशीर्वाद लिया। यह शामिल होना जोशी के जन्मदिन के मौके पर उनके दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ, जहां शामली एवं मंडोला क्षेत्र के कई अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे।

दीपक सैनी ने कांग्रेस छोड़ने के पीछे पार्टी के अंदरूनी कलह और तानाशाही रवैये को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों में कांग्रेस में कुछ ऐसी मानसिकता वाले लोग घुस आए हैं, जिन्होंने पुराने और समर्पित कार्यकर्ताओं को किनारे कर दिया है। सैनी ने कहा कि तीन दशकों तक मैंने गांव-गांव जाकर संगठन को मज़बूत किया, लेकिन पार्टी में नए आए लोगों ने पुराने कार्यकर्ताओं को हाशिये पर डाल दिया। कई बार मुझ पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया गया, फिर भी मैं संगठन हित में काम करता रहा।”

मुजफ्फरनगर में सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

दीपक सैनी ने कहा कि आज कांग्रेस पूरे प्रदेश में बैकफुट पर है और जनता का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे देश और प्रदेश में हर वर्ग के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

मंत्री कपिल देव ने काली नदी पुल से पीनना बाईपास तक स्वीकृति कराई, गांधी कॉलोनी से भोपा रोड तक की सड़क भी बनेगी

दिल्ली आवास पर संजय विनायक जोशी से आशीर्वाद लेने वाले बंधु दीपक सैनी शामली , अनिल सैनी प्रधान मंडोला , तीरथराज गर्ग सफीदो, जुनेद खान शामली, रामकुमार राय शामली ,राधेश्याम सैनी, धीरज उपाध्याय शामली , संदीप राणा, श्याम सैनी , शुभांगी राय , अनिरुद्ध राय, अश्वनी शर्मा छोया युवा जिला उपाध्यक्ष, अशोक सैनी , देशबंधु बिंदल झिंझाना, दिशांत सैनी, सतीश चोहान प्रधान , कृष्ण त्यागी प्रधान, राजू प्रजापति, राजेश सक्सेना, अमर सैनी,अंशु सैनी,महावीर सैनी, विनोद सेन, गयुर अली , डाक्टर विक्रम सैनी , राजेश सैनी ,गोरव जैन शामली ,रामकुमार सिंह कुड़ाना,कविता गोस्वामी , डॉ नीरज सैनी,सुभाष सैनी, बिरमपाल शर्मा ,रामशरन नामदेव,प्रवेश मलिक, साजिद चोधरी,मंगल शर्मा , मेरठ , नोएडा गाजियाबाद पानीपत, करनाल, बागपत, बड़ोत ,आदि के कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  साैरभ हत्याकांड में जेल में बंद कातिल पत्नी मुस्कान है गर्भवती, बच्चे का पिता सौरभ है या फिर साहिल, इसकी होगी जांच !
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय