Thursday, January 9, 2025

मुजफ्फरनगर में क्रांति सेना के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सैकड़ों समर्थकों के साथ शिवसेना में हुए शामिल

मुजफ्फरनगर। शिव सेना उद्धव ठाकरे गुट की मुजफ्फरनगर इकाई का निरंतर कुनबा बढता जा रहा हैं। क्रांति सेना के करीब आधा दर्जन नेताओं ने शिव सेना का दामन थामकर शिव सेना संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया हैं। क्रांति सेना छोडकर शिवसेना में आने वाले सभी लोगों का शिवसेना प्रदेश प्रभारी ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत कर शिव सेना में अहम पदों की जिम्मेदारियों का भार दिया हैं।

सोमवार को रूडकी रोड स्थित एक होटल में शिवसेना के पदाधिकारियों ने मीडिया सेंटर के पत्रकारों से वार्ता के दौरान शिवसेना उद्धव में आने वाले सभी लोगों को नियुक्ति पत्र दिया। पत्रकारों से वार्ता करते हुए शिवसेना उद्धव के प्रदेश प्रभारी ने भाजपा की योगी सरकार पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी बाबा के राज में महिलाओं की रक्षा व सुरक्षा एवं शातिर बदमाशों के नाम-ओ-निशान मिटाने के दावे करने वाली योगी सरकार के बावजूद महिलाओं पर हो रहे अत्याचार रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी एडवोकेट धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि शिवसेना उद्धव प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह के आदेशानुसार डॉ. योगेन्द्र शर्मा शिवसेना प्रदेश महासचिव, लोकेश सैनी को शिवसेना में मण्डल प्रमुख सहारनपुर, अवनीश चौहान मण्डल प्रमुख किसान प्रकोष्ठ, राजेश कश्यप को मण्डल महासचिव सहारनपुर घोषित किया।

धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि सभी प्रदेश प्रमुख ठा. अनिल सिंह से लखनऊ पहुंचकर अपना मनोनयन पत्र प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर संयुक्त हिन्दू मोर्चा के संस्थापक मनोज सैनी, हिन्दू क्रांति दल प्रदेश अध्यक्ष बाबूराम पाल, शिवसेना जिला प्रमुख बिट्टू सिखेडा, विश्व हिन्दू पीठ जिलाध्यक्ष बसंत कश्यप, रविन्द्र सैनी बी.डी.सी. सदस्य, गौतम कुमार, विनय बिंदल, राजीव गर्ग, आशीष शर्मा, मोनू चौधरी, प्रदीप कौरी, अनिल गर्मा, राजकुमार सैनी, डॉ. सचिन कुमार, कुनाल गर्ग, विशाल सिंघल, दीपक वर्मा, अंशुल चौधरी, सूरज सेठी, डॉ. कपिल कुमार, सेलू कश्यप, अजय कुमार, सुनील सैनी, लोकेश लोढा, अंशुल चौधरी अनिता ठाकुर, अनिता चौधरी, शालिनी शर्मा, अनीता त्यागी आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!