गाजियाबाद। कविनगर पुलिस ने कार में सवार चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 80 क्रेडिट कार्ड बरामद हुए हैं। इसी के साथ सैकड़ों क्रेडिट कार्ड धारकों के मोबाइल नंबर की सूची बरामद हुई है। साइबर ठग क्रेडिट कार्ड धारकों को मोबाइल कॉल्स कर रिवार्ड प्वाइंट रिडीम का झांसा देते पकड़े गए हैं। गिरफ्तार चार आरोपियों में दो शहर के ही रहने वाले हैं।
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस ने आईएमटी के पास राजनगर सर्विस रोड से कार सवार चार युवकों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल कर (रिवार्ड प्वाइंट रिडीम) क्रेडिट कार्ड से की गई खरीददारी पर मिलने वाले अंक का झांसा देते हैं।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
अंक रद्द न हो और भविष्य में क्रेडिट कार्ड से खरीददारी पर इन अंकों से मिलने वाली छूट का लालच देते हैं। जिसके बाद व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजा जाता है जिसमें फर्जी पोर्टल पर एक फॉर्म खुलता है और उसमें डिटेल दर्ज करने के दौरान क्रेडिट कार्ड और बैंक डिटेल आदि उनके पास आ जाती है।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
आरोपियों ने अपने नाम संदीप कुमार (24) निवासी नरायच थाना मोदा जनपद हमीरपुर हाल पता नई बस्ती नन्दग्राम, राहुल कुमार (24) हर्ष बिहार मंडौली रोड दिल्ली, अमन गोस्वामी (21) निवासी राजनगर कालोनी लोनी बार्डर और सुभाष गिरी उर्फ सोनू (24) निवासी गोकलपुर विलेज थाना गोकुलपुरी दिल्ली बताए हैं। आरोपियों से तीन कीपैड मोबाइल, 11 एंड्रायड मोबाइल, 20 पेजों की क्रेडिट कार्ड धारकों की मोबाइल नंबर सहित सूची और एक कार बरामद हुई है।
एसीपी कविनगर ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्हें क्रेडिट कार्ड धारकों की सूची व्हाट्सअप पर मिलती है। अजीत नाम का युवक उन्हें सूची, मोबाइल फोन और सिम कार्ड उपलब्ध कराता है। वे कार में बैठकर साइबर ठग क्रेडिट कार्ड धारकों को कॉल कर झांसा देते थे। शनिवार को इन्होंने 80 लोगों को कॉल की है। एसीपी ने बताया कि इन कॉल में कितने लोगों से ठगी हुई है, इसकी जांच की जा रही है।