नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-तीन क्षेत्र में स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज से 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे चार छात्र लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि कल सुबह के समय हॉस्टल में नाश्ते के समय चारों छात्र स्कूल में नहीं मिले। आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने घटना की सूचना समय से पुलिस को नहीं थी। स्कूल प्रशासन शाम तक परिजनों के साथ बच्चों की तलाश करते रहे। 12 घंटे बीत जाने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
मुजफ्फरनगर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में तीन दिन का अवकाश किया घोषित
वहीं छात्रों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से मांग की है कि उनके बच्चों को जल्द से जल्द बरामद किया जाए।
थाना ईकोटेक-3 के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस छात्रों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर छात्रों की तलाश में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि सर्दी की छुट्टी होने के बाद बुधवार से स्कूल खुले थे। गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज के बच्चे भी छुट्टी पर गए थे। चारों बच्चे स्कूल के हॉस्टल में ही रहते हैं। लेकिन बुधवार सुबह कक्षा 11 के चार छात्र लापता हो गए।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव कुमार का कहना है कि चारों छात्र स्कूल के मुख्य गेट से बाहर नहीं गए हैं। जांच में गेट से किसी छात्र के बाहर जाने की जानकारी नहीं मिली है। सीसीटीवी फुटेज में भी छात्र बाहर जाते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं। छात्रांे के सहपाठियों से भी पता किया गया लेकिन उनको भी इसकी जानकारी नहीं है। बिना अनुमति के छात्र स्कूल से बाहर गए हैं। सभी एक फ्लोर पर रहते है, लेकिन उनके कमरे अलग-अलग हैं। एक बच्चे का बैग भी गायब है। बाकी का सामान हॉस्टल के अंदर मिला है। गायब होने वाले चारों बच्चों में से तीन कॉमर्स और एक साइंस का छात्र है। पुलिस को शक है कि चारों छात्र एक साथ कहीं पर घूमने के लिए निकल गए हैं।