शामली। उत्तर प्रदेश की जनपद शामली में नवनिर्मित बाईपास चौराहों पर हादसो का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहा अलसुबह तेज रफ्तार से आ रही दो कारो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसके बाद एक कार अनियंत्रित होकर फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढ़कर पलट गई।
मुज़फ्फरनगर में किराना व्यापारी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, घासमंडी में थी दुकान !
हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने कार सवार घायल महिला पुरुषों को बामुश्किल कर से बाहर निकाला और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती करते हुए क्षतिग्रस्त कारो को सड़क किनारे करवाया। वही हादसे में घायल हुए महिला पुरुषों का इलाज अस्पताल में जारी है।
मुज़फ्फरनगर में पत्नी करती थी किसी से फ़ोन पर बात, अब हो गयी फरार, पति पहुंचा पुलिस की शरण में !
गुरुवार को दिल्ली निवासी महिला तृप्ति जैन कार में सवार होकर अपने ड्राइवर गौरव के साथ दिल्ली से सहारनपुर के लिए निकली थी।वही दूसरी और हरियाणा के रोहतक निवासी नवीन भी कार में सवार होकर अपने मित्र व अपनी मां के साथ रोहतक से हरिद्वार के लिए निकला था। बताया जाता है कि जैसे ही उक्त दोनों कार शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौराहे पर पहुंची तो दोनों कारों की रफ्तार अत्यधिक तेज होने के कारण दोनों कारो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों की माने तो भिड़ंत इतनी जबरदस्ती की भिड़ंत होने के बाद एक कार तो फिल्मी स्टाइल में रेड लाइट पर चढ़ते हुए पलट गई।
मुजफ्फरनगर में 7 से 11 मार्च तक होंगे खाटू श्याम मंदिर में आयोजन, 10 मार्च को निकलेगी निशान यात्रा !
जहां हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई और वहां से गुजर रहे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल महिलाओं व पुरुषों को कारों से बाहर निकाल और मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से सभी घायलों को शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया और घायलों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। अस्पताल में सभी घायलों का उपचार जारी है। वही चौराहे पर फिल्मी स्टाइल मे कार के पलटने का मामला दिनभर चर्चा का विषय बना रहा।