बिजनौर। जनपद के शेरकोट में सोमवार की भोर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए खंभे से टकराकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवा दिया।
कोटद्वार से खो-खो प्रतियोगिता में शामिल होकर कुछ लोग कार से हल्द्वानी के लिए जा रहे थे। कार शेरकोट कस्बा के निकट चुंगी नंबर पांच के पास आज अलसुबह लगभग 4:00 बजे गुजर रही थी तभी चालक रजत शर्मा को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराते हुए सामने खंभे से टकरा कर पलट गई। घटना के बाद गाड़ी में चीख पुकार मच गई।
हादसा देख आसपास के स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी चालक रजत शर्मा के अलावा मनीषा, राजेश, छाया, सौरभ, मीना, रजत कुमठिया को अस्पताल पहुंचाया। इनमें चार घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।