पूर्णिया। टीकापटी थाना क्षेत्र में एसएच 65 के किनारे जमीन विवाद को लेकर रविवार को दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। जीतेंद्र कुमार गुप्ता और वेदानंद मंडल के बीच साढ़े तीन कट्ठा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में यह घटना हुई, जिसमें दो राहगीर सुमित कुमार और पुरुषोत्तम कुमार के पैर में गोली लगी। वहीं शैलेंद्र कुमार के पैर में और संतोष मंडल के सिर में चोट आई। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष अतिम कुमार के अनुसार, यह जमीन एसडीओ कोर्ट में धारा 144 के तहत दर्ज थी और जीतेंद्र कुमार गुप्ता के पक्ष में फैसला आया था। घटना में करीब एक दर्जन गोलियां चलने की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है।