Monday, May 19, 2025

मथुरा में बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या, चार टीमें जांच में जुटीं

मथुरा। गोविंद नगर क्षेत्र में बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी। एसएसपी श्लोक कुमार ने मामले के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की हैं।

 

एसएसपी ने बताया कि बिल्डिंग मैटेरियल का कारोबार करने वाले हेमेंद्र गर्ग उर्फ ​​हेमू बुधवार को मथुरा वृंदावन रोड स्थित राधेश्याम अस्पताल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जैसे ही वह बाहर निकले, बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली व्यापारी को लगी, जिसमें वह घायल हो गए। घायल अवस्था में हेमेंद्र गर्ग को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

नगर पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने पत्नी को मारी गोली, दूसरे व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था

परिजनों का आरोप है कि हेमेंद्र की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या की है। एसएसपी ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। व्यापारी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय