Friday, April 18, 2025

सहारनपुर में चोरी की घटना में संलिप्त चार चोर पकड़े

सहारनपुर। थाना तीतरों पुलिस ने दो अलग-अलग चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किया गया सामान एक गैस सिलेन्डर, इन्वेटर बैटरा, स्टील की टंकी, गैस चूल्हा भट्टी एवं 03 चाकू बरामद हुए है।

विदित हो कि मिथुन कुमार पुत्र मदन सिह निवासी मौहल्ला महाजनान कस्बा व थाना तीतरो ने रात्रि मे उसके कमरे का ताला तोडकर एक गैस सिलेन्डर, इन्वेटर बैटरा, स्टील की टंकी, गैस चूल्हा भट्टी चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।

थाना तीतरो के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना तीतरो पुलिस टीम ने जांच मंे प्रकाश मे आये अभियुक्त प्रिंस उर्फ मोती पुत्र विनोद निवासी मौ. अफगानान कलां, कस्बा व थाना तीतरों, राजा उर्फ रजत पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी मौ. अफगानान कलां, कस्बा व थाना तीतरों व समीर पुत्र सहजाद नि. निकटलाल मस्जिद, कस्बा व थाना थानाभवन जिला शामली को एक गैस सिलेन्डर, इन्वेटर बैटरा, स्टील की टंकी, गैस चूल्हा भट्टी एवं 03 चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा मुखबिर की सूचना पर थाना तीतरो पुलिस टीम ने अभियुक्त रिजवान उर्फ जानू पुत्र शमशाद कुरैशी निवासी मौ.नई बस्ती, कस्बा व थाना तीतरों को 01 नाजायज चाकू, एक छोटा सिलेण्डर पांच लीटर, एक गैस चूल्हा, रैगुलेटर व बर्तन के साथ गिरफ्तार किया है।

चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मंे उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह, अशोक कुमार यादव, हैड कांस्टेबल विवेक कुमार, कांस्टेबल नितिन पंवार शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर : पिकअप गाड़ी की टक्कर से ग्रामीण का मकान क्षतिग्रस्त,पीड़ित ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय