नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कर्मचारी बनकर दो लोगों ने एक व्यक्ति से ईकोटेक -11 स्थित एक औद्योगिक प्लाट को ट्रांसफर करवाने के नाम पर करीब 23 लाखों रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना सेक्टर-49 पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-49 के थानाध्यक्ष संदीप कुमार चैधरी ने बताया कि सेक्टर-49 में रहने वाले प्रमोद कुमार चैहान ने थाना सेक्टर-49 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने विभूति प्रकाश नामक व्यक्ति से ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-11 में एक औद्योगिक प्लाट ले लिया था।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके प्लाट का ट्रांसफर मेमोरेंडम, फंक्शनल और रजिस्ट्री आदि होनी थी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में पीड़ित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में अपना काम करवाने गया। वहां पीड़ित को आशीष गर्ग नामक एक व्यक्ति मिला। उसने कहा कि वह ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में कार्यरत है, तथा उनके सारे काम करवा देगा।
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आशीष गर्ग और आजाद सिंह ने मिलकर उसके औद्योगिक प्लाट का सारे काम कराने के एवज में करीब 23 लाख रुपया ले लिया, तथा फर्जी ट्रांसफर मेमोरेंडम उनको देकर कहा कि उनका काम हो गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि टीएम फर्जी है। तथा दोनों ने धोखाधड़ी कर उनका पैसा हड़प लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।