नोएडा। यदि आप अपने घरों में टाटा कंपनी का नमक व चाय की पत्ती का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाए। कहीं आपके घर में टाटा कंपनी का नकली नमक और चाय पत्ती तो नहीं है। इसकी आप जरूर जांच करें।
जालसाजों ने टाटा कंपनी का नकली रैपर तैयार कर उसमें घटिया नमक व चाय की पत्ती भर दिया है। लिसकी काफी दिनों से बिक्री हो रही थी। एक सूचना पर थाना दादरी पुलिस ने एक जालसास को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में बने हुए टाटा नमक, चाय और नकली सामग्री बनाने में प्रयोग होने वाली मशीनरी तथा उपकरण बरामद किया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक सूचित उपाध्याय ने बताया कि थाना पुलिस ने तरून जैन उर्फ तनु पुत्र राम जैन निवासी दादरी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से टाटा टी प्रीमियम के 12 कट्टे खुले हुए, टाटा नमक के 45 कट्टे सील, टाटा नमक 10 कट्टे खुले हुए, टाटा टी प्रीमियम खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी, टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, एक मशीन सिलाई वाली, एक मशीन पैकेट सील करने वाली, एक मशीन वेट करने वाली तथा घटना में प्रयुक्त होने वाली टाटा ऐस गाड़ी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि ये लोग मशहूर कंपनी टाटा के नाम से नकली नमक और चाय बनाकर बाजार में बेचते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक कहां-कहां माल सप्लाई किया है।