शामली : रक्षाबंधन के पर्व को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां रोडवेज बसों में महिलाओं के लिए आज के दिन यात्रा फ्री की है। वहीं प्रत्येक रोडवेज में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है। वही यात्री महिलाओं ने बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया और उन्होंने मांग की की महिलाओं के साथ एक अन्य का टिकट भी फ्री होना चाहिए।
रक्षाबंधन के पर्व के दिन बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सभी लड़कियों और महिलाओं के लिए रोडवेज बस की यात्रा फ्री करने का आदेश दिया है। जिसको लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल है।वहीं शामली रोडवेज बस स्टैंड बस अड्डे पर महिलाएं अपने परिवार के लोगो के साथ यात्रा अपने बच्चों को लेकर बसों की यात्रा के माध्यम से भाइयों के पास राखी बांधने के लिए सुबह से ही पहुंचने के लिए बस स्टैंड तक पहुंच रही है।जहां रोडवेज परिवहन विभाग के द्वारा बसों की अच्छी खासी व्यवस्था की गई है।
बस यात्रा के दौरान महिलाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने अपनी बहनों और बेटियों के लिए अच्छा सोचा है जो रक्षाबंधन के दिन उनकी तरफ से सभी बहनों को यह तोहफा है वहीं उन्होंने मांग की है कि जहां महिलाओं को सुरक्षा प्रदान हेतु या उनकी मदद करने के लिए एक व्यक्ति साथ में चलता है, तो उसका टिकट भी अगर फ्री हो जाए तो और भी अच्छी बात है उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी मदद के लिए अपने बच्चों या पति को साथ लेकर चलती है।