Sunday, April 6, 2025

अगले पांच साल में भारत का वाहन उद्योग दुनिया में होगा नंबर वन: गडकरी

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि भारत का ऑटोमोबाइल उद्योग अगले पांच साल में दुनिया में पहले स्‍थान पर होगा। उन्होंने कहा कि उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश में सबसे अधिक है।

नितिन गडकरी ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि भारतीय ऑटोमोबाइल उत्पादों की मांग वैश्विक स्तर पर बहुत ज्‍यादा है। उन्होंने कहा, “भारतीय वाहन उद्योग का आकार अब 22 लाख करोड़ रुपये का है। मुझे पूरा विश्वास है कि 5 साल के भीतर यह दुनिया में नंबर एक बन जाएगा।”

गडकरी ने कहा कि वर्तमान में अमेरिकी वाहन उद्योग का आकार पहले नंबर पर है, जो 78 लाख करोड़ रुपये है। इसके बाद दूसरे नंबर पर चीन 47 लाख करोड़ रुपये और भारत 22 लाख करोड़ रुपये का स्थान तीसरे नंबर पर आता है। उन्‍होंने कहा कि जब 2014 में परिवहन मंत्रालय का कार्यभार संभाला था, तब वाहन उद्योग का आकार 7.5 लाख करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 22 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।

फाडा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि वाहन उद्योग ने अब तक 4.5 करोड़ नौकरियां पैदा की हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। उन्होंने कहा, “यह ऑटोमोबाइल उद्योग है, जो राज्य सरकार और भारत सरकार को जीएसटी के हिस्से के रूप में अधिकतम राजस्व दे रहा है।” मंत्री ने बताया कि भारत में निर्मित सभी दोपहिया मोटरसाइकिलों में से 50 प्रतिशत का निर्यात किया जाता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय